सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस कारण उन्हें नेटिजंस खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ तो उन्हें पाकिस्तान का दोस्त तक बता रहे हैं। अब अभिनेता की एक प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि, साफ करते चलें कि उन्होंने इस विवाद पर सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की है। इस बातचीत में उन्होंने खुद को धरती माता का एक हिस्सा माना है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले दिलजीत दोसांझ?
‘सरदार जी 3’ का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ, तभी से दिलजीत दोसांझ की तीखी आलोचना हो रही है और उन्हें देश को धोखा देने की बात भी कही जा रही है। अभिनेता ने ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय के साथ दिए इंटरव्यू में कहा, ‘देश युद्ध में हैं, और हमारे पास इन चीजों पर नियंत्रण नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि संगीत ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है। मैं ऐसी चीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं जो देशों में प्यार फैलाती है।’
बोले- ‘देश से आगे बढ़कर सोचे’
आगे बातचीत के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें देश से आगे बढ़कर धरती माता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ये सभी सीमाएं उसी धरती माता का हिस्सा हैं और मैं उसी का हिस्सा हूं।’ इसके साथ ही सिंगर-एक्टर ने बोला, ‘राजनीति एक अलग क्षेत्र है, मैं इस पर बोलकर कोई गलती नहीं करना चाहता। लेकिन मेरे लिए हर पल कीमती है और मैं इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं।’
किस बात पर हो रहा बवाल?
रविवार को सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी हुआ, इसी के बाद से अभिनेता का विरोध हो रहा है। क्योंकि उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी। इसी के बाद से अभिनेता का विरोध हो रहा है, क्योंकि पहलगाम आंतकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से मना कर दिया गया है और साथ ही भारतीय एक्टर्स को भी उनके साथ सहयोग ना करने की बात कही गई थी। इन्हीं वजहों से ‘सरदार जी 3’ अब भारत में नहीं रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal