हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा हर रात अपने बालों में जैतून या नारियल का तेल लगाती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीया अभिनेत्री की दो बेटियां- ऑनर (8) और हैवन (5) हैं।
जेसिका को उनकी मां ने काफी कम उम्र से ही बालों और त्वचा की देखभाल करना सिखाया था। इसलिए, वह इस कार्य के लिए हमेशा समय निकाल ही लेती हैं।
एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में जेसिका ने कहा, “मेरी मां ने मुझे हमेशा से अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रखना सिखाया है। मैं काफी कम उम्र से यह करती आ रही हूं। उन्होंने मुझे हर रात नारियल या जैतून का तेल बालों में लगाने की सलाह दी है।
बच्चों को इसकी सीख देने के बारे में जेसिका ने कहा कि वह उन्हें यह सिखाने के बजाय आत्मविश्वासी और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख देंगी।