नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को सबसे तगड़ा झटका तो अब लगा है। इस काम में मोदी सरकार के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होने वाले आरबीआई के अफसर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई ने इस गिरफ्तारी के पीछे हैरान करने वाली वजह बताई है। सीबीआई के मुताबिक आरबीआई का यह सीनियर स्पेशल असिस्टेंट पुराने नोटों को अवैध तरीके से बदल रहा है। उसे रंगेहाथ पकड़ा गया है।
यह गिरफ्तारी बंगलूरू से की गई है। फिलहाल सीबीआई ने आरबीआई के अफसर का नाम नहीं खोला है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की जा चुकी है
यह गिरफ्तारी इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि अगर आरबीआई के अफसर नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में लगे हैं, तो अब बड़ा बहुत सारा पैसा सफेद किया जा चुका होगा।
इससे पहले तक एक्सिस बैंक पर यह आरोप लग रहे थे कि उसके कर्मचारी पुराने नोटों को बदलने का काम अवैध तौर पर कर रहे थे। कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन अब आरबीआई के सीनियर अफसर की गिरफ्तारी इस मामले में नए मोड़ की तरह आ गई है।