कानपुर : दीवानी न्यायालय परिसर में चल रहे साफ-सफाई के अभियान को देखने जनपद न्यायाधीश निकले तो हड़कंप मच गया। कार्यालयों में पान मसाला खाने वाले लिपिक, वकीलों और वादकारियों के चालान किए गए।
दीवानी न्यायालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके चलते पान मसाला और तंबाकू खाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में जनपद न्यायाधीश, अपर सत्र न्यायाधीश रजत सिंह जैन, अपर सत्र न्यायाधीश डीआरपी सिंह के साथ निरीक्षण करने निकले। सर्वप्रथम वह न्यायालय परिसर की चौथी मंजिल स्थित कार्यालयों में पहुंचे।
यहां कुछ लिपिक पान मसाला खाते मिले तो उनका चालान कर 200-200 रुपये वसूल किए गए। इसी तरह तृतीय तल, द्वितीय और प्रथम तल पर भी वकील, वादकारियों और कार्यालय लिपिकों के चालान हुए। जनपद न्यायाधीश ने कार्यालय कर्मचारियों को अतिरिक्त व बेकार सामान हटाने के आदेश भी दिए हैं। डीजीसी सिविल धर्मेद्र सिंह, एडीजीसी आसिफ अली और पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी ने अलग-अलग कुल 27 चालान किए और तीन हजार रुपये से ज्यादा का हर्जाना वसूल किया।
इस दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री भानू प्रताप सिंह, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसेवक यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। न्याय के मंदिर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अधिवक्ताओं, वादकारियों सभी से अपील है कि वह इस जिम्मेदारी को कर्तव्य समझकर निभाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal