चौथे कंटेस्टेंट के रूप में ‘रोडीज’ फेम बेनाफशा सूनावाला की एंट्री हुई। इनके बाद ‘स्प्लिट्सविला’ फेम प्रियंक शर्मा ने बिग बॉस के घर पहुंचे।

ज्योति के बाद दिल्ली की इंजीनियर बंदगी कालरा कंटेस्टेंट बनीं। इसके बाद मॉडल और एक्ट्रेस अर्शी खान ने बिग बॉस के घर पहुंची। आपको बता दें कि ठाणे की रहने वाली आर्शी खान पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से चर्चा में रही थीं। उन्होंने खुद को शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड बताया था।
हिना खान ने बिग बॉस के घर में पहुंच गई हैं। उन्होंने ‘लग जा गले’ पर धमाकेदार परफॉर्म करते हुए प्रवेश किया।

इनके बाद ‘अंगूरी भाभी’ की एंट्री हुई। ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे हाल ही में शो के प्रोड्यूसर के साथ हुए विवाद के बाद चर्चा में आईं थी। आपको बता दें कि शो के वक्त ‘अंगूरी भाभी’ ने सलमान खान को कई तरह का अचार का स्वाद टेस्ट कराया
विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में पहुंच गए हैं। विकास एक चैनल के हेड हैं। घर के मेंबर के रूप में शामिल किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal