सनी देओल नहीं भुला पा रहे हैं ये गम, बॉर्डर-2 सॉन्ग लॉन्च पर कहा-मेरा दिमाग हिला हुआ है

बीते दिनों वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का पहला गाना BSF जवानों के बीच जैसलमेर में रिलीज किया गया। इस दौरान सोनू निगम ने जहां अपनी आवाज का जादू बिखेरा, तो वहीं सनी देओल की आवाज एक बार फिर से भर आई और उन्होंने जवानों के साथ गम बांटा।

बॉर्डर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ओरिजिनल स्टार सनी देओल को इस बार वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ज्वाइन करने वाले हैं। 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड बॉर्डर 2 का कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था और बीते दिन फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया।

जैसलमेर में BSF जवानों के बीच इस गाने को लॉन्च करते वक्त सनी देओल एक बार फिर से काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने रुआंसी आवाज में सबसे बातचीत की और अपना दर्द बयां किया।

बॉर्डर 2 के गाने के लॉन्च पर सताई पिता की याद

जैसलमेर में BSF जवानों के बीच हुए इस इवेंट में भावुक सनी देओल ने सबसे पहले सभी का हाल चाल लिया और कहा, “कैसे हैं आप लोग? मैं आपके परिवार का हिस्सा ही हूं, जब से मैंने बॉर्डर की है। मैंने 1997 में बॉर्डर की थी,क्योंकि मैंने जब अपने पापा की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी तो वह मुझे बहुत प्यारी लगी थी। उस वक्त मैं बहुत छोटा था, लेकिन जब मैं एक्टर बना तब मैंने डिसाइड किया कि मैं अपने पापा की तरह फिल्म करूंगा।”

सनी देओल ने इस इवेंट पर आगे कहा, “मैंने जेपी दत्ता साहब के साथ बात की और हम दोनों ने ये डिसाइड किया कि हम इस सब्जेक्ट में फिल्म बनाएंगे, जो बहुत ही प्यारा है और आप सबक दिलों में बसा हुआ है।”

सनी बोले-मेरा दिमाग हिला हुआ है

1964 में रिलीज हुई हकीकत के बारे में बात करते हुए सनी देओल पिता धर्मेंद्र को याद करके इतने भावुक हो गए कि उन्होंने आगे कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग हिला हुआ है”। आपको बता दें कि 24 नवंबर को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र का निधन हुआ था। हालांकि, सनी और उनका परिवार इस गम से उभर नहीं पाया है। सनी को कई मौकों पर भावुक होते हुए देखा गया है।

बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो, यह फिल्म इस महीने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com