एक्ट्रेस और सिंगर इवान रचेल वुड के ख़ुलासे से तहलका मच गया है। इवान का कहना है कि अलग-अलग मौकों पर उनका 2 बार रेप किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर उन्होंने एक बार जान देने की भी कोशिश की थी। यह जानकारी इवान ने एक मैग्जीन को ई-मेल भेजकर दी।
29 साल की वुड ने बताया है कि उन्हें अपने जीवन में मानसिक, शारीरिक और सेक्सुअल एब्यूज का शिकार होना पड़ा है। इवान ने बताया है कि दो अलग अलग मौकों पर उनका रेप किया गया। फेमस टेली सीरीज़ ‘ वेस्टवर्ल्ड ‘ की एक्ट्रेस बताया कि एक बार उन्हें उस ख़ास व्यक्ति ने इस हादसे का शिकार बनाया जब उनके उस व्यक्ति से रिश्ते थे।
जबकि एक बार के मालिक ने उनके साथ रेप किया था। इन दोनों हादसों के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। उस समय वो 22 साल की थीं और उनका मैरीलीन मेंसन के साथ ऑन-एंड-ऑफ रिलेशनशिप था। इवान रचेल वुड ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में ट्विटर पर भी एक ओपन लेटर लिखा है ।