सगाई हो या पार्टी, भारी-भरकम जूलरी की बजाए आपके लिए हिट है गोटा पट्टी जूलरी
December 4, 2017
जीवनशैली
जूलरी में हमेशा नए एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं। इस सीजन में गोटा पट्टी जूलरी अपनी खासी जगह बना रही है। ये देखने में हैवी लगती है, लेकिन वजन में ये बिलकुल हल्की होती है। तभी तो ब्राइडल हल्दी, मेहंदी वाले दिन इस जूलरी को पहनना पंसद कर रही हैं। कई ब्राइडल तो ऐसी भी हैं जो शादी वाले दिन भी भारी-भरकम जूलरी की बजाए इन जूलरी को पहनना पसंद कर रही हैं। इसके अलावा यह जूलरी वेडिंग फंक्शन के अलावा किट्टी पार्टी, बर्थ डे, फ्रेशर, फेयरवेल, गोदभराई और सगाई में काफी पॉप्युलर हो रही है। गोटा पट्टी से बनाई जाती है जूलरी
गोटापट्टी जूलरी में रानी हार, चोकर सेट, ईयरिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स, नेकलेस, कमरबंध, माथापट्टी और हथफूल सभी गोटा पट्टी से बने होते हैं। इस जूलरी को बनाने में डिफरेंट कलर के गोटा पट्टी फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, इस जूलरी को बनाने के लिए फैब्रिक, थ्रेड, प्लास्टिक, पर्ल, घुंघरू का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस जूलरी को बनाने में एक से दो दिन का समय लगता है। चाहो तो इसको घर पर भी बना सकते हैं।
बालों को देती है स्टाइल
पहले गोटा पट्टी वर्क सूट, साड़ी, दुपट्टों के अलावा जूलरी में भी देखने को मिल रहा है अगर किसी भी फंक्शन में अगर गोटा पट्टी जूलरी पहन रहे हैं, तो इसके लिए ड्रेस और हेयरस्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए। ड्रेस में एथनिक और इंडो-वेस्टर्न सबसे बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि यह जूलरी ट्रडिशनल है। हेयर स्टाइल में कर्ल कर सकते हैं या फिर बन भी बना सकते हैं। इसके अलावा चोटी में भी गोटा पट्टी से बनी एक्सेसरीज भी लगा सकते हैं।
हल्दी और मेंहदी में पहनी जा रही है यह जूलरी
कई टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस ने भी अपनी मेंहदी, हल्दी में गोटा-पट्टी जूलरी पहनी है। लड़कियां महिलाएं भी ट्रडिशनल और स्टाइलिश फैशन को अपना रही हैं। ब्राइडल वेडिंग के हर फंक्शन में डिफरेंट नजर आना चाहती हैं। इसलिए हल्दी या फिर मेंहदी में गोटा पट्टी जूलरी को पहनती हैं। राजस्थान में तो इसका ट्रेंड देखने को मिलता ही था लेकिन अब नॉर्थ में भी लड़कियां इसे कैरी कर रही हैं। जूलरी को पहनते समय बस लाइट मेकअप ही करें।
भारी-भरकम जूलरी की बजाए आपके लिए हिट है गोटा पट्टी जूलरी सगाई हो या पार्टी 2017-12-04