संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और सदन में सवाल-जवाब, बहस का सिलसिला भी चल रहा है. बुधवार को संसद से एक तस्वीर सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल गाड़ी से उतरते ही संसद की ओर भाग रहे हैं और जल्द से जल्द लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं, आस-पास लोग खड़े हुए भागते हुए मंत्री को देख रहे हैं.
लेकिन इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, साथ ही लोग ट्विटर पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. गुजरात के बारदोली से सांसद प्रभु वसावा ने पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को ट्वीट किया है.
जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘नव भारत के ऊर्जावान मंत्री आदरणीय पीयूष गोयल जी कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुंचे, ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए.’