कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. सोमवार दोपहर को सदन में बहस इतनी तीखी हो गई कि संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ‘घुसपैठिया’ कह दिया. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से लोकसभा में ज़ोरदार हंगामा किया गया.

सोमवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी अधीर रंजन चौधरी पर हमलावर है और उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर माफी की मांग की है. जिसके कारण लोकसभा में जोरदार हंगामा बरपा हुआ है.
सोमवार को जब बहस चल रही थी, तब संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी लगातार मांग कर रहे थे कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांगें, इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोगों ने लगातार दूसरी बार चुनकर भेजा है, ऐसे लोकप्रिय नेता को इन्होंने घुसपैठिया कहा है. इनका खुद का नेता घुसपैठिया है, कांग्रेस की अध्यक्ष घुसपैठिया हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal