उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों को सम्मान दे रही है। अपनी सरकार में लूट-खसोट करने वाले लोग आज दंगाइयों को पुरस्कार दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों को सम्मान दे रही है। अपनी सरकार में लूट-खसोट करने वाले लोग आज दंगाइयों को पुरस्कार दे रहे हैं। मंगलवार को पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के मोहल्ला पठकाना स्थित आवास पर उन्होंने संभल हिंसा को लेकर सपा पर कई प्रहार किए।
उन्होंने कहा कि संभल में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष मंदिर होने का दावा कर रहा तो दूसरा पक्ष मस्जिद होने की बात कह रहा है। कानून अपना काम कर रहा है। सरकार पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं जो अपने शासन में लूट-खसोट कराते थे।
लोगों की जमीनें हड़प लेते थे, अब वह लोग संभल के दंगाइयों को पुरस्कार देते घूम रहे हैं। प्रदेश में 2017 से पहले लोग दिन में घरों से निकलने में डरते थे। आज उन्हीं सड़कों पर बहन-बेटियां शादी समारोह में जाती हैं और रात को सुरक्षित आतीं हैं। 2014 से पहले देश में मंदिरों, एयरपोर्ट, संसद भवन, होटलों और भीडभाड़ वाले इलाकों में विस्फोट होते थे, आज उसी देश में शांति का माहौल है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर कहा कि जब से पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बनी है, तो वहां पर लोगों के हौसले बुलंद हो गए। सरकार जल्द ही इस दिशा में कोई कदम उठाएगी। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पूर्व चेयमैन सरोज पाठक, विधायक कैलाश राजपूत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।