16MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर डील

मिड-रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और किसी डील की तलाश में है। अगर हां, तो आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक ऐसा फोन है, जो बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फोन को कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। Realme P1 Speed कीमत के लिहाज से तगड़े स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। यह कितना ‘वैल्यू फोर मनी’ है और इस पर क्या ऑफर मिल रहे हैं। यहां बताने वाले हैं।

बैंक ऑफर्स की डिटेल

realme P1 Speed 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट पर छूट मिल रही है। इसकी कीमत वैसे तो 17,999 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत कम हो जाएगी। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ में सभी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये तक की इंस्टेंट बचत हो सकती है। इतना ही डील में 11,000 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

अगर सभी ऑफर्स को मिला लिया जाए तो इसकी कीमत बहुत कम हो जाएगी। स्मार्टफोन टेक्स्चर्ड टाइटेनियम और ब्लू कलर में आता है। इसमें 256 जीबी वेरिएंट भी बिक्री के लिए अवेलेबल है।

Realme P1 Speed 5G: खूबियां

डिस्प्ले- फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 240 पिक्सल है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए रियलमी के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर लगाया गया है। 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड चिप Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ी गई है।

कैमरा- रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग- फोन में 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

ओएस– फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसे IP65 की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिली हुई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com