Realme 14x स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि यह भारत में दिसंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसे तीन वेरिएंट और कलर ऑप्शन में रिलीज किया जा सकता है। रियलमी ने भी अब तक अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी डिटेल्स ऑफिशियल नहीं किए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ-कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको वनप्लस के मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन को लेकर डिटेल्स जानकारी शेयर कर रहे हैं।
Realme 14x कब होगा लॉन्च
Realme 14x स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि भारत में इसकी सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन Realme 14x स्मार्टफोन अगले हफ्ते तक रिलीज किया जा सकता है। Realme इस स्मार्टफोन को अगले कुछ दिनों में टीज करना शुरू करेगा।
Realme 14x स्मार्टफोन को लेकर का जा रहा है कि यह IP69 रेटिंग और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा। यह फोन बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा। Realme 12x स्मार्टफोन को भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
अपकमिंग Realme 14x स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले 6.67-इंच की होगी, जो HD+ रेजोल्यूशन वाला IPS LCD पैनल होगा। इसके साथ ही Realme 14x स्मार्टफोन को कंपनी डायमंड डिजाइन पैनल के साथ रिलीज किया जाएगा। इस डिजाइन को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी पहले भी डायमंड डिजाइन के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है।
रिपोर्ट्स की माने तो Realme 14x स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट – 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन – क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और जेवेल रेड में लॉन्च होंगे। इसके साथ ही Realme 14x स्मार्टफोन में कंपनी स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल ऑफर करेगी। इससे पहले कंपनी सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल के साथ फोन लॉन्च करती आई है।
Realme 14 Pro सीरीज भी होगी लॉन्च
Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने नंबर सीरीज स्मार्टफोन के और भी मॉडल लॉन्च करने वाली है। रियलमी अगले महीने जनवरी 2025 में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इनके साथ Redmi 14 Pro Lite को भी पेश कर सकती है। यह प्रो सीरीज का नया स्मार्टफोन है।