दिसंबर में लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी

दिसंबर के पहले हफ्ते में लगातार तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स फिर से 81000 के पार जा पहुंचा है तो निफ्टी भी 24500 के पार ट्रेड कर रहा है। बाजार में आज आई तेजी के नेतृत्व आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हरियाली छाई हुई है। आज के सत्र में बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 367 अंकों के उछाल के साथ 81213 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की उछाल के साथ 24561 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स तेजी के साथ और निफ्टी के 50 शेयरों में 35 स्टॉक्स तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। तेजी वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.61 फीसदी, एल एंड टी 0.77 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.74 फीसदी, आईटीसी 0.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.54 फीसदी, टीसीएस 0.66 फीसदी, इंफोसिस 0.61 फीसदी, टाइटन 0.53 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.43 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.37 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है जबकि भारती एयरटेल 0.77 फीसदी, रिलायंस 0.39 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.23 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.44% और कोरिया के कोस्पी में 1.86% की गिरावट है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी 0.07% नीचे कारोबार कर रहा है।

NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3 दिसंबर को ₹3,664 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹250 करोड़ के शेयर बेचे।

3 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.17% गिरकर 44,705 पर बंद हुआ। S&P 500 0.04% चढ़कर 6,049 पर और नैस्डैक 0.40% की तेजी के साथ 19,480 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com