Apple जल्द लॉन्च करेगा अपना सस्ता iPhone

Apple को लेकर खबर है कि कंपनी इन दिनों अपने अफोर्डेबल आईफोन के लॉन्च की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी 2025 के पहले हाफ में iPhone SE 4 को मार्केट में उतार सकती है। एपल का अपने अफोर्डेब आईफोन मॉडल iPhone SE को लॉन्च करने का पैटर्न कुछ अटपटा है। एपल ने सबसे पहले साल 2016 में इसका पहला वर्जन लॉन्च किया था। इसके बाद दूसरा वर्जन 2020 और तीसरा वर्जन 2022 में लॉन्च किया था।

अब कंपनी तीन साल बाद चौथा मॉडल iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको इस अपकमिंग आईफोन मॉडल के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

iPhone SE 4: डिजाइन में हो सकता है बदलाव

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone SE स्मार्टफोन का डिजाइन iPhone 14 की तरह होगा। इस फोन में कंपनी होम बटन को अलविदा कह सकती है। इसके साथ ही इसे बड़ी डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा। iPhone SE मॉडल के साथ कंपनी सैमसंग और गूगल के अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स को टक्कर देती है, जो कम दाम में फ्लैगशिप फीचर्स ऑफर करते हैं। Apple का यह अपकमिंग iPhone SE मॉडल को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि इसका मास प्रोडक्शन इसी महीने शुरू हो सकता है। इस बार कंपनी 4.7 इंच के बजाय 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ इसे लॉन्च कर सकती है। यह डिस्प्ले OLED पैनल होगा।

परफॉर्मेंस और कैमरा होगा अपग्रेड

नए iPhone SE मॉडल को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Apple के फ्लैगशिप मॉडल वाला प्रोसेसर दिया जा सकता है। मौजूदा iPhone SE 3 में कंपनी iPhone 13 में इस्तेमाल हुआ प्रोसेसर दे रही है। रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग मॉडल में लेटेस्ट चिप दिया जा सकता है, जो एआई फीचर्स के साथ बेहतर फोटो एडिटिंग और एडवांस सिरी कैपेबिलिटीज को सपोर्ट करेगा।

नया लॉन्च होने वाला iPhone SE मॉडल साइज में बड़ा होगा। ऐसे में इस फोन में कंपनी बड़ी और लेटेस्ट बैटरी पैक ऑफर करेगी। यानी लेटेस्ट iPhone SE मॉडल में बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी iPhone SE 4 में कैमरा भी अपग्रेड कर सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा iPhone 15 और iPhone 16 में मिलने वाला 48MP सेंसर है।

फेस आईडी और टाइप-सी पोर्ट

अपकमिंग iPhone SE 4 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट Face ID है। मौजूदा मॉडल में कंपनी होम बटन में Touch ID सेंसर ऑफर करती है। वहीं चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट के बजाय इसमें USB-C पोर्ट ऑफर किया जाएगा। अटकलें है कि इसमें आईफोन 16 की तरह एक्शन बटन भी देखने को मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com