इस साल कई स्टार किड्स ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, लेकिन उनकी फिल्मों ने न कमाई की और ना ही तारीफ बटोरी, मिली तो सिर्फ आलोचना। मगर मोहित सूरी निर्देशित सैयारा ने सभी को हैरान कर दिया। जब सैयारा का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी लोगों के बीच इसको लेकर बज तेज हो गया था।
सैयारा के गाने और ट्रेलर ने लोगों के बीच ऐसा क्रेज पैदा किया कि एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने सलमान खान स्टारर सिकंदर को भी पीछे कर दिया और पहले दिन की कमाई से तो मानों भूचाल ला दिया। 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा का क्लैश अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म निकिता रॉय से हुई थी, लेकिन रोमांटिक मूवी के आगे ये फिल्में गुमनाम हो गईं।
सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और पहले वीकेंड में शॉकिंग कलेक्शन किया था। अब दूसरे हफ्ते भी सैयारा के मेकर्स की चांदी हो गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने पिछले 10 दिनों में दूसरी बार सबसे ज्यादा कमाई की है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शॉकिंग है।
अहान पांडे की फिल्म धीरे-धीरे इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म छावा को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। कल तक यानी 9 दिन तक इस फिल्म ने 327 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर ली थी, लेकिन रविवार को सिर्फ भारत में 30 करोड़ कमाने वाली सैयारा दुनियाभर में साढ़े तीन सौ करोड़ क्रॉस कर चुकी है। यह 400 करोड़ के बहुत नजदीक आ गई है और लगता है कि आने वाले दिनों में यह 400 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। अब देखना होगा कि फिर से वीकडेज में सैयारा जादू चला पाती है या नहीं।
सैयारा का डे वाइज कलेक्शन
पहला दिन – 22 करोड़
दूसरा दिन – 26.25 करोड़
तीसरा दिन – 36.25 करोड़
चौथा दिन – 24.25 करोड़
पांचवां दिन – 25 करोड़
छठा दिन – 22 करोड़
सातवां दिन – 19.50 करोड़
आठवां दिन – 18.50 करोड़
नौवां दिन – 27 करोड़
दसवां दिन – 30 करोड़
इस लिहाज से सैयारा ने दस दिन के अंदर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
