महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद से लगातार विधायकों की नाराजगी सामने आ रही है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो ही गया लेकिन सरकार विभागों के बंटवारे के झमेले से मुक्त नहीं हुई है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि नेता पहले तो विधायक या सांसद बनने का सपना देखते हैं. फिर उन्हें मंत्री बनने के साथ वजनदार विभाग भी चाहिए होता है. बता दें कि राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार कैबिनेट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज हैं.