अयोध्या| उत्तर प्रदेश में राम मंदिर मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. अयोध्या में राम मंदिर विवाद को सुलझाने की कोशिशों में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने गुरूवार को कहा कि वह सौदे और संघर्ष की नहीं बल्कि सौहार्द की बात करने आए हैं.

यहां उन्होंने मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा, “सौदा, संघर्ष नहीं, हम सौहार्द की बात करने आए हैं. हमें भारतवासियों को सौहार्द का पैगाम देना पड़ेगा, लेकिन इसमें समय लगेगा.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
