नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे ट्राएंगुलर T20 सीरीज में शिरकत करना है. रविवार को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन होगा. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इस दौरे से साउथ अफ्रीका में खेल रहे 5 खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. जिन खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे से आराम मिलेगा उनमें धोनी और विराट के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं.
विराट की गैर मौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. सूत्रों का ये भी कहना है कुछ नए चेहरे भी श्रीलंका दौरे पर टीम में देखने को मिल सकते हैं. खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला बीसीसीआई उनके हेक्टिक शेड्यूल की वजह से कर सकती है. टीम के करीबी सूत्रों का कहना है कि आराम का फैसला बीसीसीआई और खिलाड़ियों की आपसी सहमति के लिया गया है. इसे लेकर बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद ये फैसला किया गया. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई का कहना है कि, ” साउथ अफ्रीका जैसे व्यस्त टूर के बाद भारतीय टीम के टॉप खिलाड़ियों को श्रीलंका भेजने की जरुरत नहीं है.”
जैसी कि खबर है एमएसके प्रसाद की अगुवाई में टीम इंडिया की सलेक्शन कमिटी रविवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चुनाव करेगी. इसमें केदार जाधव के अलावा कई और नए चेहरों को जगह मिल सकती है. सूत्रों का ये भी कहना है कि विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और आंध्र के मैच के बाद 3 सदस्यीय सलेक्शन कमिटी ने दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से भी बातचीत की है. इस बातचीत के संकेत ये हैं कि पंत श्रीलंका दौरे पर धोनी का विकल्प होंगे.
श्रीलंका में T20 ट्राएंगुलर सीरीज 6 मार्च से शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी. बता दें कि बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ये सीरीज नए और युवा खिलाड़ियों के पास खुद की काबिलियत को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.