अपराध का एक मामला हाल ही में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के सिंगाजी के समीप ग्राम छालपी से सामने आया है. इस मामले में एक 14 साल किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है और इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इस मामले में एक नाबालिग युवक भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी अंजू शर्मा ने बताया कि, ”घटना ग्राम छालपी में 23-24 दिसंबर की दरम्यानी रात को एक कपास के खेत में हुई, जहां शाम को वह शौच के लिए गई थी.”

वहीं आगे मिली जानकारी के मुताबिक, ”वहां से बदमाश उसे धमकाकर खेत में ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद सुबह किसी तरह पीड़िता किशोरी खेत से निकलकर अपने घर पहुंची और फिर परिजनों की शिकायत पर बीड़ चौकी पर प्रकरण दर्ज़ कराया.”
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, ”पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शांतिलाल बंजारा (22) निवासी सिंधखेड़ा , डालचंद उर्फ़ डालू बंजारा तथा एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाने वाला है और इस घटना में शामिल सभी आरोपी पीड़िता के सजातीय बताए गए हैं. इसमें दो उसी के गांव के है और पीड़िता को उपचार के लिए खंडवा के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal