हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई करते हुई नजर आ रही है. यह लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. भारत में एंडगेम को कुल चार भाषाओं में रिलीज किया है और इसके हिंदी वर्जन ने सिर्फ एक हफ्ते में ही 240 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है. ख़ास बात यह है कि जो एक अपने आपमें ही एक कीर्तिमान है. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म ने हर जगह हर किसी का दिल जीत लिया लेकिन यह फिल्म शोभा डे को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे सबसे बोरिंग फिल्म बता दिया. लेकिन दूसरी और उन्हें इस पर ट्रोल भी किया गया है.

हाल ही में शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, ”एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था. एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया है और यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक.
शोभा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि ”कभी तो कुछ बोल दिया करो जो आपको शोभा दे सके.” वाहन एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शोभा प्लीज आप अपना ओपिनियन ना दें.” तीसरे यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि, ”इस उम्र में लोग सठिया जाते हैं? इसमें कोई संदेह भी नहीं है.” एक और यूजर लिखता है कि, ”कौन हो आप आंटी, ऐसे ट्वीट्स आपको कतई भी शोभा दे ही नहीं सकते.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal