भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बात से इंकार नहीं किया कि ये खिलाड़ी आगे नहीं खेल सकते. उन्होंने कहा, ”मुझे इन खिलाड़ियों के टैलेंट पर पूरा भरोसा है. जैसे आज मैं खेल रहा हूं, ये खिलाड़ी भी एक दिन भारत के लिए खेल सकते हैं.” विराट ने जो संकेत दिए हैं उससे साफ है कि एक दिन पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया की सीनियर टीम का हिस्सा होंगे लेकिन पहले इन्हें खुद को और पॉलिश करने की जरुरत है.