कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. हालांकि बंद होने तक मार्केट इस मजबूती को बनाए नहीं रख सका. निफ्टी जहां 32.15 फीसदी गिरकर 10 हजार से नीचे बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 90.42 अंक नीचे गिरा. इस गिरावट के साथ निफ्टी 9985 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 31834 के स्तर पर रहा.
सेंसेक्स ने खोई बढ़त
सितंबर के बाद सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली थी और यह 32 हजार के पार पहुंचा था, लेकिन दिनभर बिकवाली बढ़ने के बाद सेंसेक्स अपनी बढ़त बनाए नहीं रख सका और बंद होने तक 32 हजार के स्तर से नीचे आ गया.
निफ्टी भी आया नीचे
पिछले दो दिनों से 10 हजार के पार खुलने वाले निफ्टी ने बुधवार को भी मजबूत शुरुआत की. हालांकि बंद होने तक यह बढ़त कायम न रह सकती और निफ्टी 10 हजार से नीचे आ गया.
चौतरफा बिकवाली बनी वजह
मजबूत वैश्विक संकेतों की मदद से बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर में मार्केट में चौतरफा बिकवाली बढ़ गई्. इसकी वजह से मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए.
आईटी शेयर का बेहतर प्रदर्शन
निफ्टी 50 में 14 हरे निशान के ऊपर रहे. वहीं, 35 लाल निशान के दायरे में रहे, जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी भारतीएयरटेल, हिंदपेट्रो, टीसीए और आईओसी के शेयर हरे निशान में रहे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal