रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर खिताब ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. घर में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देने वाले कंटेस्टेंट बाहर आकर क्या करते हैं, ये सवाल सभी के जहन में है.
उनका मानना है कि किचन का सारा काम जानते हुए हिना खान ने कुछ भी काम नहीं किया, जबकि मुझे कुछ भी मालूम नहीं होते हुए सारा खाना बनना पड़ा. उसने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि मुझे कितना काम करना पड़ रहा है. इससे पहले तक मैंने 18 या 19 लोगों के लिए कभी भी खाना नहीं बनाया था.’
शो की शुरुआत में जब पूरा घर शिल्पा शिंदे के खिलाफ हो गया था तो आकाश ददलानी और अर्शी खान ने उनका साथ दिया था. लेकिन कुछ वक्त के बाद तीनों में झगड़ा हो गया.
वहीं जब हिना से पूछा गया कि वो शिल्पा के साथ कैसे रहेंगी? उनका कहना था कि जो भी लड़ाईयां थीं वो घर तक हैं. बाहर आने पर मैंने सब भुला दिया है. हम सब दोस्त हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal