शिल्पा शिंदे के बिग बॉस-11 की विनर बनते ही फैंस में खुशियों की लहर छा गई. टीवी इंडस्ट्री से भी कई लोग शिल्पा की जीत पर खुश दिखे. उन्होंने एक्ट्रेस को जीत का असली हकदार बताते हुए ढेर सारी बधाईयां दीं.
टीवी जगत से कई सेलेब्स ने शिल्पा शिंदे को सपोर्ट किया था. उनकी बिग बॉस जर्नी को लोगों ने शानदार और खूबसूरत बताया. अब जब वह बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ घर से बाहर आ चुकी हैं तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों का ताता थमने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए जानते हैं किन-किन स्टार्स ने शिल्पा को जीत की बधाई दी…
टीवी और फिल्म जगत से सुयश राय, एली गोनी, बाबा सहगल, विंदू दारा सिंह, वीजे एंडी, डॉली बिंद्रा, रवि किशन समेत कई स्टार्स ने भाबीजी शिल्पा शिंदे को जीत की बधाई दी है.
बिग बॉस के बाद अपने प्लान्स के बारे में खुलासा करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि उनका आधा समय फैंस का शुक्रिया अदा करने में जाएगा. फिर मैं होलीडे पर जाऊंगी. मैंने बहुत काम किया है बिग बॉस के घर में.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal