शाहरुख खान की तरह उनके तीनों बच्चे भी सुर्खियों में खूब छाए रहते हैं. इन तीनों की खबर और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. ऐसे में शाहरुख सबसे छोटे साहबजादे खबरे बना रहे हैं. जी हां, हमेशा मस्ती और बिंदास में नजर आनेवाले अबराम का हर अंदाज लोगों को पसंद आता है. अब अबराम के एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
कल बाल दिवस था सो इस मौके पर शाहरुख ने अपने बेटे अबराम का एक वीडियो शेयर किया. जिसमे वो डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अबराम को ये वीडियो बेहद ही क्यूट है जिसे देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते लिखा कि ‘बच्चों के इस खास दिन के मौके पर आर्यन और सुहाना के लिए अबराम की तरफ से मस्तीभरा डांस.’ आप भी देखिए कैसे पूरे मजे के साथ अबराम डांस कर रहे हैं.
बाल दिवस के मौके पर शाहरुख भी बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दिए.
आपको बता दे कि 4 साल के अबराम अपने जन्म के साथ ही सुर्खियों में है. अबराम के जन्म के सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आर्यन का लव चाइल्ड मान रहे थे. जिसके बाद शाहरुख ने सामने आकर बताया कि ऐसी बातों वो कितना आहत हो गए थे.