उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी हिल जाएंगे. बताया जा रहा है कि यहां एक नवविवाहित जोड़े के साथ एक ऐसी घटना घटी जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शादी के बाद पत्नी मायके में रहना चाहती थी और किसी बात को लेकर दोनों में कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था.

इस पति-पत्नी के झगड़े के बाद उसने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया था, जिससे गुस्सा होकर पति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद लोग काफी हैरान हैं. जानकारी मिली है कि युवक ने फांसी लगाई है और पुलिस ने बताया है कि मामला उभांव थानाक्षेत्र के बिल्थरा रोड स्थित पन्नालाल कटरा का है. चकबंदी लेखपाल अजय कुमार (39) का शव बुधवार को बाथरूम के दरवाजे से लटका हुआ मिला. वहीं पुलिस के मुताबिक़, मिर्जापुर जनपद के जमालपुर निवासी अजय कुमार पिछले एक साल से बिल्थरारोड में चकबंदी लेखपाल पद पर कार्य क्र रहे थे और पन्नालाल कटरा में स्थित एक मकान में वे किराए पर रहते थे. पुलिस के मुताबिक़, अजय पिछले दिनों अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया हुआ था लेकिन मनमुटाव के कारण पत्नी ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया और फिर अजय ने पन्नालाल कटरा में अपने मकान में फांसी लगा ली.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
