चेन्नई : शशिकला अब अम्मा अर्थात जयललिता की सत्ता संभालेगी। उन्हें अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाने का ऐलान कर दिया गया है। इसका अर्थ अब यह होगा कि शशिकला के हाथ में ही अन्नाद्रमुक का रिमोट कंट्रोल होगा। गौरतलब है कि शशिकला को अम्मा का विश्वसनीय माना जाता है और बीते दिनों ही पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी।
पार्टी नेताओं ने बताया कि पार्टी में अध्यक्ष का पद नहीं है और महासचिव का ही पद महत्वपूर्ण होता है। जयललिता के निधन के बाद से ही महासचिव का पद रिक्त है, इस पद पर शशिकला को काबिज करने के लिये बीते दिनों से ही कवायद चल रही थी।
बताया गया है कि शशिकला का विरोध कुछ नेताओं द्वारा जरूरी किया जा रहा है, लेकिन जानकारी मिली है कि शशिकला, अम्मा के निधन के बाद से ही महासचिव को हांसिल करने का प्रयास कर रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal