केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम पर निशाना साधा है.
दिल्ली के रिठाला में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने शरजील इमाम का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वह नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करता है.
उसने देश को बांटने की बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने का कहा. पीएम मोदी के कहने पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.
अमित शाह ने कहा कि कुछ समय पहले JNU में ‘भारत तेरे टुकड़े हो एक हजार’ नारे लगे थे. प्रधानमंत्री ने इन नारे लगाने वालों को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन ये कहते हैं कि उन्हें वाणी की स्वतंत्रता का अधिकार है. देश का एक-एक बच्चा चाहता था कि जहां प्रभु श्रीराम जी का जन्म हुआ था, वहीं भव्य मंदिर बने.