शनिवार 7 मार्च को देशभर में जनऔषधि दिवस मनाया जाएगा: PM मोदी

देश में इन दिनों CoronaVirus से दहशत का माहौल है। सरकार द्वारा लोगों को सावधानी बरतने और अफवाहों से बचने की सलाह दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के खाताधारकों को RBI ने बड़ा झटका दिया है।

उनके 50 हजार से ज्यादा की राशि निकालने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। निर्भया केस में चौथा डेथ वारंट 20 मार्च का जारी हो चुका है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका पर 23 मार्च सुनवाई की तारीख तय की है।

दिल्ली में हुई हिंसा के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हो गया। इसके चलते कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जन औषधि दिवस पर होने वाले सेलिब्रेशन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी 7 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केंद्र से चर्चा भी करेंगे। बता दें कि 7 मार्च को देशभर में जनऔषधि दिवस मनाया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com