शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा अर्चना की जाती है ताकि शनिदेव का क्रोध शांत हो जाए और इनकी कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो शनिवार के दिन कोई भी कार्य करने से डरते हैं। अब आज हम बताने जा रहे हैं कि कुछ ऐसे अचूक उपाय जिनको अगर आप शनिवार के दिन करते हैं तो आपका शनिवार शुभ दिन बन जाएगा।
शनिवार के दिन करें ये काम:
# आप हर शनिवार के दिन सुबह के समय स्नान करने के पश्चात काले कपड़ों का धारण कीजिए और शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाए और इसी के साथ ही सरसों का तेल भी शनि देव की मूर्ति पर अर्पित करें इससे लाभ मिलेगा।
# शनिवार के दिन जो भी काला जानवर आपको दिखाई देता है उसको कुछ ना कुछ खाने को अवश्य दीजिए लाभ मिलेगा।
# शनिवार के दिन किसी निर्धन व्यक्ति को अन्न तेल भोजन पानी का दान देना चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और सारे शनि दोष दूर होते हैं।
# शनिवार के दिन चींटी कौवा कीड़े मकोड़े को शक्कर या गुड खाने को देना चाहिए लेकिन यदि आपको कोई जीव नहीं मिलता तो आप यह सभी चीजें किसी पेड़ की जड़ पर रख दें लाभ होगा।