न्याय का देवता माने जाने वाले शनिदेव को सभी लोग प्रसन्न करना चाहते हैं ताकि उनकी कृपा बनी रहे और शनि शुभ फल प्रदान करें। व्यक्ति की कुंडली में शनि की अशुभ छाया जीवन में दुखों का भण्डार लेकर आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
– शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है।
– शनिदेव हनुमानजी के भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा करते हैं इसलिए शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी के दर्शन और उनकी भक्ति करने से शनि के सभी दोष समाप्त होते हैं।
– शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए शनिवार के दिन पास के किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे सुबह स्नानकर दोनों हाथों से पेड़ को छूते हुए जल अर्पित करना चाहिए। पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें।
– शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।