विश्व भर में चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट व्हॉट्सएप का एक फीचर सामने आया है. व्हॉट्सएप से जुड़ा ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर सामने आया है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स पहले से कर रहे हैं. व्हॉट्सएप से जुड़े इस नए फीचर्स की चर्चा बहुत पहले से जारी है. ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी इस फीचर को जल्द लॉन्च कर सकता है. कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर कर सकता हैं. 
अभी ये फीचर कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आईओएस बिल्ड 2.18.52 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.145 प्लस पर व्हॉट्सएप ग्रुप कॉल फीचर लाइव हो चुका है. अगर आप इस फीचर्स का उपयोग कर पा रहे हैं तो आप उन चुनिंदा यूजर्स में शामिल है जिसको ये फीचर मिल रह है. अभी बाकी यूजर्स को इस फीचर के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता हैं.
अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन दिख रहा है तो फोन के दौरान आप अन्य यूजर्स को भी ग्रुप वीडियो कॉल में जोड़ पाएंगे. फीचर से जुड़ा ये बटन आपके फोन में आपंको नजर नहीं आ रहा है तो ये फीचर अभी आपके लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. उम्मीद यही की जा रही है कजी ये फीचर जल्द ही अभी यूजर्स को मिलने लगेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal