नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए प्लान पेश कर रही है. वहीं, अब कपंनी ने 198 रुपए का एक नया प्लान पेश किया है. इस नए प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा 3जी/4जी की स्पीड पर दिया जाएगा. 198 रुपए वाला यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है.
एयरटेल के इस प्लान को वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान से सीधी टक्कर मानी जा रही है. वोडाफोन अपने 199 रुपये में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है. 1 जीबी डेटा की वैलिडिटी 28 दिन होगी. वहीं एयरटेल का ये नया प्लान डेटा ग्राहकों के लिए हैं इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा लेकिन प्लान में कॉलिंग नहीं दी जा रही है.
एयरटेल ने ‘एयरटेल प्रॉमिस’ प्लान पेश किए है. इस प्लान के तहत, एयरटेल ने अपनी सभी अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान बनाए है, जिसमें 199 रुपए, 349 रुपए, 448 रुपए, 549 रुपए और 799 रुपए के प्लान शामिल हैं. जिसका मतलब यह है कि यह प्लान सभी एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है.