वॉर 2 के टीजर Reaction: ऋतिक-जूनियर NTR को साथ देखकर एक्साइटेड फैंस

फैंस का इंतजार खत्म हुआ। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर आज रिलीज हो गया। टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। अब टीजर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल है। फैंस टीजर में अपने-अपने पसंदीदा कलाकार को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जूनियर एनटीआर के फैंस जहां वॉर 2 को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए उनकी परफेक्ट फिल्म बता रहे हैं। तो वहीं ऋतिक फैंस उनकी झलक देखकर काफी उत्सुक हैं। जानते हैं ‘वॉर 2’ के टीजर पर फैंस के क्या हैं रिएक्शन।

फैंस को पसंद आया ऋतिक-जूनियर एनटीआर का काम्बो
वॉर 2 के टीजर को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अधिकांश यूजर्स टीजर को मास एंटरटेनर और शानदार बता रहे हैं। कई फैंस इस फिल्म की शानदार ओपनिंग की बात कह रहे हैं। फैंस वॉर 2 के टीजर को बेस्ट बता रहे हैं। वहीं कई लोग ऋतिक और जूनियर एनटीआर को साथ में देखकर काफी एक्साइटेड हैं।

ऋतिक की एंट्री पर फैंस हुए फिदा
वॉर में ऋतिक का एंट्री सीन काफी वायरल हुआ था। अब वॉर 2 के टीजर में ऋतिक की एंट्री पर फैंस दीवाने हो गए हैं। फैंस उन्हें वाकई में ग्रीक गॉड बता रहे हैं। तो कई फैंस ऋतिक के एंट्री सीन को अब तक का सबसे शानदार सीन बता रहे हैं। फैंस ऋतिक के सीन को शेयर करके फायर और दिल वाले इमोजी बना रहे हैं।

जूनियर एनटीआर के फैंस हुए एक्साइटेड
टीजर को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जूनियर एनटीआर के इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने पर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस टीजर से जूनियर एनटीआर के अलग-अलग सीन सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्सीलेंट जैसे शब्दों से उनकी तारीफ कर रहे हैं।
फैंस बोले- ऋतिक-जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ीं कियारा
टीजर में कियारा का बिकनी अवतार देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कियारा अपने ग्लैमर से ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों पर भारी पड़े हैं।

कुछ यूजर्स ने फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस बार होमवर्क करके आए हैं। वो जानते हैं कि एक मास हीरो को कैसे पेश करना है।

14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘वॉर 2’ इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इससे पहले ‘वार’ 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com