वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए होगी ये जगह सबसे बेस्ट जिंदगी यादगार बनेगा पल

वैलेंटाइन्स डे नजदीक है और आप सब इसकी तैयारियों में लगे होंगे। अपने पार्टनर को इस स्पेशल दिन हर कोई शानदार गिफ्ट देना चाहता है। अगर आप भी इस खास दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने में विश्वास रखते हैं तो आप उन्हें दूर किसी शानदार ट्रिप पर ले जा सकते हैं। ऐसी कोई रोमांटिक जगह जहाँ आप और आप के पार्टनर के अलावा कोई न हो। अगर आप अभी से प्लान बना लेंगे तो आपको कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। तो आइए जानते हैं ऐसी ड्रीम डेस्टिनेशन्स के बारे में जहाँ आप इस वेलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कुमारकोम

दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित कुमारकोम इस दिन के लिए सबसे मुफीद जगह है। नारियल के पेड़,बैकवाटर और हाउसबोट पर दिन गुजारना आप के लिए न भूलने वाला दिन बना सकते हैं। पास ही कुमारकोम पक्षी अभयारण्य भी है जहाँ भी आप जा सकते हैं। यह भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों तथा रेल लाइन से जुड़ा हुआ है।

आगरा

अगर मोहब्बत की बात चले और ताजमहल का ज़िक्र न हो तो कुछ छुटा हुआ सा लगता है। आप इस वैलेंटाइन्स डे ताजमहल के सामने जाकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। और अगर आप यहाँ जा ही रहे हैं तो डायना सीट पर बैठ कर फोटो खिंचवाना न भूलें।

हैवलॉक

सूरज,पानी,और चारों और नारियल के पेड़। शानदार दृश्यों से भरपूर यह जगह अंडमान में स्थित एक द्वीप है। यहाँ आप प्राइवेसी के साथ साथ नेचर को भी एन्जॉय कर सकते हैं। यहाँ स्कूबा डाइविंग के साथ ही आप कोरल रीफ को भी देख सकते हैं। यहाँ पहुँचने के लिए आपको पहले पोर्ट ब्लेयर पहुंचना होगा वहां से आप फेरी के माध्यम से डेढ़ घण्टे में पहुँच जायेंगे।

तारकरली

महाराष्ट्र में समुद्र के किनारे बसा यह छोटा सा गाँव आपके लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है। यहाँ का शानदार बीच आपको यहाँ एक दिन बिताने पर मजबूर कर देगा। साथ ही साथ यहाँ के लोकल डिशेस का मजा भी लिया जा सकता है। कभी कभी यहाँ डॉल्फिन्स भी दिखाई देती हैं। यहाँ पहुँचने के लिए डाबोलिम एयरपोर्ट सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है।

जयपुर

अगर आप वेलेंटाइन्स डे को शाही तरीके से एन्जॉय करने के मूड में हैं तो चले आइये जयपुर। यहाँ कई होटल्स हैं जो आपकी मेहमाननवाजी राजपूती तरीके से करेंगी। यहाँ की राजस्थानी डिशेज आपके ट्रिप को दोगुना कर देगा। आप हवामहल के सामने अपने पार्टनर के साथ फोटोशूट भी करवा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com