जापान के कुछ वैज्ञानिकों ने चांद पर ‘सुरंग’ ढूंढ लेने का दावा किया है और साथ ही कहा है कि आने वाले दिनों में वहां पर एक लूनर कॉलोनी बनाई जा सकती है जिसमें मनुष्य रह सकेंगे। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने वह सुरंग 18 अक्टूबर को रडार सिस्टम का इस्तेमाल करके ढूंढी थी।

जापानी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह सुरंग एक ज्वालामुखी के पास लगभग 3.5 बिलियन सालों पहले पहले बनी थी। उसी सुरंग को आने वाले वक्त में लूनर गुफा के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का दावा किया जा रहा है।
चांद पर फिलहाल दिन में 224°F और रात में 153°C तापमान रहता है और वहां पड़ने वाली कॉस्मिक किरणें भी चांद की सतह तो नुकसान पहुंचाती रहती हैं, ऐसे में वैज्ञानिकों का दावा है कि यह गुफा किसी तरह का नुकसान पहुंचाने से बचा सकती है।
यह खोज ऐसे वक्त में की गई है जब रूस-अमेरिका और चीन-यूरोप मिलकर चांद पर लूनर बेस बनाने की कोशिशों में लगे हैं। जापान भी 2030 तक इस मिशन पर आगे बढ़ना चाहता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal