वैक्सिंग की झंझट और दर्द से छुटकारा देगा ‘पील ऑफ वैक्स’ का तरीका …..

कई लड़कियों की स्किन इतनी सेंसिटिव होती है कि वैक्सिंग से खराब हुई स्किन पर उसके निशान रह जाते हैं ऐसे में आपको अपनी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए पील ऑफ वैक्स से आराम मिलेगापील ऑफ वैक्स आपकी स्किन से अनचाहे बालों को निकाल देगी वो भी बिना दर्द के और बिना स्ट्रिप खींचे। पील ऑफ वैक्स से कैसे वैक्सिंग की जाती है और इससे आपकी स्किन को क्या फायदा होगा आइए जानते हैं।

सबसे पहले जानते है की आखिर ये है क्या , दरअसल पील ऑफ वैक्स आम वैक्सिंग से कम पॉपुलर है लेकिन आप इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद और कुछ भी इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगी। पील ऑफ वैक्स जेल फॉर्मूले से बनी होती है जिसे मास्क की तरह स्किन के उस हिस्से पर लगाया जाता है जहां के अनचाहे बालों को आप साफ करना चाहती हैं। इसे लगाना और इसे लगाकर स्किन से बाल निकालने बेहद आसान है इसमें दर्द भी नहीं होता और आपकी स्किन भी खरबा नहीं होती। हालांकि अगर आपकी स्किन बेहद नाज़ुक है तो आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करके जरुर देख लेना चाहिए।

वैक्सिंग करवाने के बाद कई लड़कियों की स्किन पर खुजली शुरु हो जाती है। इस स्किन इरिटेशन की वजह से ही वैक्सिंग के बाद स्किन पर दाने हो जाते हैं या निशान पड़ जाते हैं। अनचाहे बालों को अगर आप बिना एलर्जी या इरिटेशन के साफ करना चाहती हैं तो पील ऑफ वैक्स आपको जरुर पसंद आएगा।

पील ऑफ वैक्स को स्किन के उस हिस्से पर लगाएं जहां से बाल निकालने हैं फिर कुछ देर बिना हिले वहां बैठें और सूखने पर इसे एक तरफ से पकड़ते हुए निकाल लें। मास्क के साथ साथ आपके बाल भी निकल आएंगें और आपको दर्द भी नहीं होगा। इतना ही नहीं पील ऑफ वैक्स इतनी फायदेमंद है कि इसके साथ भी आपकी डेड स्किन भी निकल आएगी और आपकी स्किन स्मूथ हो मुलायम हो जाएगी। स्किन पर स्क्रब और ब्लीच करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com