चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मैच हार जाने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है। भले ही यह दौरा काफी छोटा हो, मगर भारतीय क्रिकेट में तमाम उठापटक के बाद इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। कैरेबियाई जमीन पर टीम के पास जीत की लय बनाने का एक बड़ा मौका है। ऐसे में जानिए कौनसे 11 खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है:
सलामी बल्लेबाज
चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने वाले ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन के साथ अजिंक्य रहाणे नजर आ सकते है। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया, मगर यह फॉर्म बनाए रखने का मौका है। कोहली से साफ कर दिया कि रहाणे टीम के लिए पारी शुरू करेंगे।
मध्यक्रम
इस क्रम में कप्तान कोहली के अलावा युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है। पहले 1 या 2 वनडे में दोनों का खेलना तय है। हालांकि टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी शामिल हैं, मगर धोनी और युवराज की फॉर्म परीक्षण के लिए यह दौरा काफी अहम होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कोहली, धोनी-युवी, दोनों में से एक को मौका दें और कार्तिक-पंत के लिए वनडे के दरवाजे खुल जाएं।
अनिल कुबलें ने की थी एक बच्चे की मां के साथ ये गलती…जिसके सच्चाई नही जानता कोई भी..
ऑलराउंडर
टीम इंडिया के लिए केदार जाधव और हार्दिक पांड्या यह भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीम के लिए दिक्कत यह भी है कि वो 7 बल्लेबाज नहीं खिला सकती क्योंकि 10 ओवर फेंकने वाले 2 गेंदबाज उसकी जरूरत है। ऐसे में जाधव और पांड्या ही विकल्प के रूप में नजर आते हैं। हालांकि, विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए पांड्या को बल्लेबाजी में नंबर 4,5 या 6 पर भी प्रमोट कर एक प्रयोग किया जा सकता है।
स्पिनर
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में 3 स्पिनर शामिल किए हैं। ऐसे में टीम को चाहिए को वो भविष्य की तैयारी करे और जडेजा या अश्विन में से एक को मौका दे। यदि ऐसा होता है तो, जडेजा को मौका मिलना तय है। इसके अलावा कुलदीप यादव को दूसरे स्पिरन के रूप में टीम में मौका मिल सकता है।