वीडियो कॉलिंगः कनाडा में फेरों के लिए पीलीभीत से पंडित ने पढ़े विवाह मंत्र

हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता से अगाध प्रेम का परिचय दे रही है कनाडा के टोरंटो शहर में हो रही एक शादी। इसके गवाह बने हैं भारत में बैठे लोग। टोरंटो में दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए, लेकिन मंत्रोच्चारण वीडियो कॉलिंग के जरिये भारत से पंडित ने कराए।  कार्यक्रम में बाधा न पड़े इसके लिए हाईस्पीड वाईफाई का बंदोबस्त किया गया था। 

पीलीभीत शहर के मुहल्ला आसफजान निवासी रीता शर्मा और बदायूं जनपद के दबतोरी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी कमल शर्मा काफी समय पहले टोरंटो में जाकर बस गए थे। सम्भल के चन्दौसी में भी उनके रिश्तेदार रहते हैं, इसलिए गांव समेत यहां भी कभी-कभी आना-जाना लगा रहता है। कमल की तीन संतानों में बड़े बेटे प्रदीप शर्मा की शादी कनाडा में ही रहने वाली फरिज्मा अहमद के साथ बुधवार को हो रही है। दोनों टोरंटो की ही एक कंपनी मेें नौकरी करते हैं। चूंकि दूल्हा-दुल्हन विदेश में रहते हैं लेकिन कमल और रीता शर्मा चाहते थे कि उनकी शादी हिंदुस्तानी रीति रिवाज के साथ हो। विदेश में ऐसा संभव नहीं हुआ तो उन्होंने इसके लिए तरकीब निकाली। रीता शर्मा के रिश्तेदार पं. आशुतोष मिश्रा ने इसका जिम्मा लिया। इसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए हिंदुस्तान में ही मंत्रोच्चारण करके शादी कराने का फैसला लिया गया। बुधवार रात करीब 11 बजे (कनाडा में दोपहर करीब डेढ़ बजे) पं. आशुतोष ने मंत्रोच्चारण के साथ कनाडा में बैठे वर-वधू के फेरे करवाए और हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। पं. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वीडियो कॉलिंग के जरिये टोरंटो में होने वाले सात फेरों के लिए यहां से मंत्रोच्चारण करके शादी कराई गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com