विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ने मधुमेह के शिकार गरीब मरीजों को एक बड़ी राहत दी है। एम्स के किसी भी ओपीडी पर एंसुलिन की फ्री सुविधा आज से शुरू हो गई है। एंसुलिन का इंजेक्शन मधुमेह के शिकार मरीजों को दिया जाता है। एम्स में दो नए काउंटर खोले गए हैं।
यह काउंटर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा जो मरीज काफी दूर से आते हैं। ऐसे मरीजों को आइस पैक दिया जाएगा। ताकि वह आसानी से इंसुलिन को लेकर जा सकें।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रिस्क्राइब करने वाला चिकित्सक इस बात की जानकारी देंगे कि उस मरीज को कोई शीशियां नहीं दी जाएंगी। केंद्र उन्हें उपलब्ध कराएगा। शुरुआत में इंसुलिन की शीशियां एक महीने की उपचार अवधि के लिए जारी की जाएंगी, जिसे भविष्य में 2-3 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।