नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएसवी तरिणी ने विश्व भ्रमण के सबसे कठिन चरण केप होर्न को शुक्रवार सुबह पार कर लिया. इस जहाज मेंचालक दल में सभी महिला सदस्य हैं.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कैप्टेन डी. के. शर्मा ने बताया कि नौका ने शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे दक्षिण अमेरिका के सबसे दक्षिणी बिंदु केप होर्न को पार कर लिया. चालक दल ने इस उपलब्धि के प्रतीक स्वरूप नौका के ऊपर तिरंगा फहराया. चालक दल ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के बाबजूद इस बिंदु को पार कर लिया.
The tri-colour hoisted with great pride & josh onboard #INSVTarini as she crossed the Cape Horn (designated point by Lat/Long): Indian Navy pic.twitter.com/sKr8yGxgq3
— ANI (@ANI) January 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर चालक दल को बधाई देते हुए कहा कि शानदार ख़बर! कुछ घंटों पहले आईएनएसवी तरिणी के केप होर्न को पार करने से खुश हूं. उनकी उपलब्धि पर हमें गर्व है.
Wonderful news! Delighted that INSV Tarini has rounded Cape Horn in the last few hours. We are extremely proud of their accomplishments. pic.twitter.com/edmCvfecDN
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2018
लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी की अगुआई में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल और पी. स्वाती और लेफ्टिनेंट एस. विजया देवी, बी. एश्वर्या और पायल गुप्ता सितंबर 2017 में विश्व भ्रमण पर निकली थीं.