नई दिल्ली: टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 12 टेस्ट मैचों में से 9 मैचों में अपनी जीत का परचम लहराया है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में विराट का खुद का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. उन्होंने 12 टेस्ट में 76 प्रतिशत रन बनाये. जिसके लिए क्रिकइंफो ने विराट को शानदार कप्तानी के लिए ईएसपीएन क्रिकइंफो अवार्ड से नवाज़ा.
सचिन ने कंगारुओं को दी नसीहत, बताया- विराट की टीम क्या करने में है सक्षम?

IND-AUS टेस्टः 285 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत को मिला मुश्किल लक्ष्य
वही ईएसपीएन क्रिकइंफो अवार्ड विराट के अलावा इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी दिया गया. बताते चले कि स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने केपटाउन में 198 गेंदों में ही 258 रन बनाए थे. तो वही स्टुअर्ट ब्रॉड को यह ख़िताब दूसरी बार मिला है. यह ईएसपीएन अवार्ड साल में सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज को दिया जाता है. वही इस साल इस यह पुरुस्कार विराट कोहली, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को दिया गया, साथ ही यह पुरुस्कार इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, कॉर्टनी वाल्श, मार्क बाउचर, रमीज राजा और ईएसपीएन के वरिष्ठ लेखक और संपादक के समक्ष दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal