विराट कोहली ने जड़ा 32 वां शतक बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली दिनों दिन क्रिकेट में इतिहास रचते जा रहे हैं। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में कोहली ने वन डे करियर का एक और शतक लगाया। अब उनके शतकों की संख्या 32 हो गई है।

कोहली ने कानपुर में अपनी शतकीय पारी के दौरान वन डे में सबसे तेज 9000 रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया। कोहली ने करियर में 203 मैच की 194 पारी के दौरान 9000 रन बनाए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 205 पारी में यह आंकड़ा छुआ था। कोहली के अब वन डे में 9030 रन हो गए हैं। 

कप्तान के रूप में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकी पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया है। पोंटिंग ने इससे पहले 2007 में बतौर कप्तान सबसे अधिक 1424 रन बनाए थे। कानपुर में कोहली ने 105 गेंदों में 113 रन बनाए। यह उनका वन डे करियर में 32 वां शतक है। इसी सीरीज के पहले मैच में मुंबई में कोहली ने शतक लगा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के 30 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

कोहली इस साल अब तक वन डे में 1460 रन बना चुके हैं। कोहली ने इस साल 6 शतक भी लगाए हैं। कोहली के बाद टीम इंडिया के ही ओपनर रोहित शर्मा ने इस साल 1000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। बतौर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2006 के दौरान 5 शतक लगाए थे। विराट कोहली ने इस साल 6 शतक लगाकर गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एक कैलेंडर ईयर में 6 शतक लगाने के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हो गए हैं।

कोहली के लिए यह साल सबसे बेहतर रहा है। इस साल उन्होंने 26 मैचों में 1460 रन बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने 2011 के दौरान 1381 रन बनाए थे। कोहली ने इस साल क्रिकेट के सभी फार्मेट के 40 मैचों में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। दुनिया में इस साल यह सबसे ज्यादा रन है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com