इन दिनों जहां शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लिए देश के कई हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं, वहीं उनकी हीरोइन अनुष्का शर्मा न्यूयॉर्क में हैं. लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं
कि अनुष्का यहां आयोजित हो रहे आईफा अवॉर्ड्स में नहीं बल्कि अपने कथित बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ बिजी हैं. हाल ही में विराट ने अनुष्का के साथ की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद इस जोड़ी की इस क्यूट पिक्चर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद अब विराट और अनुष्का की एक और नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में विराट और अनुष्का किसी ग्रॉसरी स्टोर में नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपनी-अपनी ट्रॉली का हैंडल पकड़ रखा है. लेकिन लवबर्ड्स के इस फोटो
में नजर आ रहे इनके हाव-भाव कुछ अलग ही कह रहे हैं.दरअसल इस फोटो में अनुष्का और विराट दोनों ही काफी सीरियस नजर आ रहे हैं. यह फोटो विराट कोहली के एक फैनपेज ने अपलोड की है.हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी एक सेल्फी न्यूयॉर्क से अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. विराट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
लड़की को हो रही थी उल्टी, ऑपरेशन के दौरान निकला कुछ ऐसा की डॉक्टर के भी उड़े…
“अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर’. मजेदार बात यह रही कि बदलते मौसम को देखते हुए विराट अपने साथ छतरी लिए नजर आए.इससे पहले इसी माह विराट कोहली बेंगलुरु में अनुष्का के साथ लंच करते नजर आए थे. इन तस्वीरों को लेकर भी विराट-अनुष्का पर उनके प्रशंसकों ने जान छिड़की थी. अनुष्का मुंबई से फ्लाइट से विराट से मिलने बेंगलुरु पहुंची जो कंधे की चोट से उबर रहे थे.
विराट और अनुष्का के इस रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. विराट इस रिश्ते को लेकर काफी खुलकर सामने आ रहे हैं. वह अनुष्का के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इसी साल महिला दिवस पर भी विराट ने अपने जीवन की दो सबसे अहम महिलाओं में एक अपनी मां और दूसरा अनुष्का को बताया था. विराट ने अपनी मां और अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ महिला दिवस की आप सभी महिलाओं को शुभकामनाएं, लेकिन मैं अपने जीवन की दो सबसे मजबूत महिलाओं को इस महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मेरी मां जिन्होंने बेहद कठिन समय में भी हमारे परिवार को संभाले रखा और दूसरी अनुष्का शर्मा जो हर विसंगति से लड़ती हुई सही के लिए खड़ी हैं और लगातार नियमों को चुनौतियां दे रही हैं.’अक्सर इस रिश्ते पर चुप्पी साधने वाले इस जोड़े में से विराट ने अपने एक इंटरव्यू में जाहिर किया कि अनुष्का उनके लिए कितनी स्पेशल हैं. विराट ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. मैं उन दिनों मेलबर्न में अनुष्का के साथ ही था, तभी मुझे भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया. यह मेरे जीवन का बेहद खास लम्हा था. हम दोनों ने जीवन के इस महत्वपूर्ण लम्हों को साथ बिताया था.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal