विराट और अनुष्का ने खुद इस बात की घोषणा की थी वे दोनों पीएम केयर फंड में अपना योगदान देंगे।दोनों ने हालांकि ये नहीं बताया था कि वे कितनी धनराशि देंगे, लेकिन अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि दोनों ने कितनी अमाउंट डोनेट किया है। दरअसल, आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) में मिलाकर 3 करोड़ रुपये दिए हैं।
अनुष्का ने अपने योगदान को लेकर ट्वीट किया था, ‘मैं और विराट पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड का सपोर्ट कर रहे हें। कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।’
विराट और अनुष्का ने खुद इस बात की घोषणा की थी वे दोनों पीएम केयर फंड में अपना योगदान देंगे।दोनों ने हालांकि ये नहीं बताया था कि वे कितनी धनराशि देंगे, लेकिन अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि दोनों ने कितनी अमाउंट डोनेट किया है। दरअसल, आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) में मिलाकर 3 करोड़ रुपये दिए हैं।
अनुष्का ने अपने योगदान को लेकर ट्वीट किया था, ‘मैं और विराट पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड का सपोर्ट कर रहे हें। कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।’
भूषण कुमार- टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 12 करोड़ रूपये दान किये हैं। भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि वो पीएम केयर फंड में 11 करोड़ रुपए दान करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र सीएम फंड के लिए वो 1 करोड़ रुपए का दान करेंगे। इसके साथ भूषण कुमार ने लिखा कि इस मुश्किल घड़ी को हम पार कर जाएंगे। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।
कपिल शर्मा- बॉलीवुड स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं।