मुंबई: शिवसेना ने शिवसेना मुख पत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में भाजपा पार्टी पर निशाना साधा है साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. भांडुप नगर निकाय उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने शनिवार को कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्ता और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा ‘भ्रष्ट’ तरीकों से चुनाव जीते जा रहे हैं. शिवसेना मुख पत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, ‘देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जहां राजनीतिक विपक्ष की आवाजों को दबाया जा रहा है. सभी संभव भ्रष्ट तरीकों से चुनाव जीते जा रहे हैं.’ इसमें कहा गया है, ‘विपक्ष की आवाजों को दबाने के लिए सत्ता और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस तरह का माहौल देश, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए खतरनाक है. ’ शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा नीत गठबंधन सरकार में सहयोगी है. हालांकि पार्टी ने कई मुद्दों पर अलोचनात्मक रूख अख्तियार किया है.