घाटी के कई विद्यार्थियों ने सीबीएसई से नीट के लिए किए गए आवेदन में संशोधन की मांग की है। इन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में गलती से उस फारमेट पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जो जम्मू-कश्मीर के मेडिकल और डेंटल कालेज में दाखिले के लिए योग्यता नहीं रखते।अतिथि शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर उपराज्यपाल ने दी हरी झंडी
आवेदक हुमायरा ने बताया, बहुत से विद्यार्थियों ने यह गलती की है, जिसके सुधार के लिए सीबीएसई से अनुरोध किया गया है।जम्मू-कश्मीर ने चूंकि अखिल भारतीय स्तर पर मेडिकल और डेंटल कालेज के 15 फीसदी सीट कोटे के लिए आवेदन किया है, ऐसे में अपेंडिक्स-3 पर हस्ताक्षर करने वाले विद्यार्थियों को उक्त कोटे का लाभ नहीं मिलेगा। एक अन्य विद्यार्थी बेनिश ने बताया, गलती से चूंकि कई आवेदक अपेंडिक्स-3 पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, इससे संबंधित आवेदक न तो जम्मू-कश्मीर के कालेजों में दाखिला पा सकेंगे और न ही 15 फीसदी कोटे का ही लाभ ले सकेंगे।
अधिकारी अब केवल नीट अथारिटी से उचित कार्यवाही की उम्मीद ही जता रहे हैं। विद्यार्थियों ने सीबीएसई चेयरमैन से अपील की है कि वे उनके द्वारा भरे गए फार्म को रद्द कर नए सिरे से आवेदन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।