सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार के सामने जो भी चुनौती सामने आएगी हम उससे लड़ने के लिए तैयार हैं। जेटली ने कहा कि बडे बदलाव लंबे वक्त के लिए जरुरी हैं। उन्होंने कहा बीते तीन सालों में भारत तेजी से आगे बढ़ा है।
जेटली ने कहा कि देश की आर्थिक नीतियों और इसके सुधार को लेकर सरकार में पिछले दिनों काफी विचार विमर्श हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से लगातार आगे बढ़ रही है।
देश की आर्थिकी को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान अर्थव्यवस्था, मंहगाई, जीएसटी समेत कई मसलों को लेकर आंकड़े पेश किए।
सरकार ने दावा किया है कि विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है और 2019 में विकास दर 7 फीसदी तक पहुंचेगी। वहीं सरकार ने जीएसटी भंडार बढ़ने की भी उम्मीद जताई।