टैलेंट से ये दुनिया भरी पड़ी है. हर किसी में कोई ना कोई टैलेंट होता ही है जिसे वो अपने अनुसार बार निकालता है. ऐसे में वो लोग या तो छा जाते है या फिर अपने टैलेंट को अपने अंदर ही छिपाये रखते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने हुनर को बाहर निकालना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता और वो अपना हुनर अपने अंदर दबाये बैठे रहते हैं.
पर कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे अपने हुनर की कदर होती है और वो उन्हें लोगों को दिखाना चाहते हैं. आज हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमे ऐसा ही कुछ है और बहुत ही शानदार है जिसे आप देखेंगे तो आप भी हैरान रह जायेंगे. जी हाँ, इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स है जो किसी लोहे की वस्तु को अपने उंगली के इशारों पर नचा रहा है.
उसकी उंगली जहाँ जाती है वही वो चीज़े उसके पीछे पीछे भागती है. टेबल पर उन चीज़ों को फैलाकर वो कैसे एक आकृति बनता है इस वीडियो में देखिये ध्यान से और गौर से. इतना भेतरीन टैलेंट आपने शायद ही कहीं देखा होगा. नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख लीजिये और सिख लीजिये इस वीडियो से जो सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो रहा है. बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैंनले Top Video ने शेयर किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal